23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक-इंटर इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

राज्य में मैट्रिक और इंटर की इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

रांची. राज्य में मैट्रिक और इंटर की इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षार्थी तीन से 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 11 से 15 जुलाई तक जमा होगा. परीक्षा फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से जमा होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा फिलहाल परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह में हो सकती है. रिजल्ट सितंबर के प्रथम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. इंप्रूवमेंट परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो इस वर्ष हुई मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में किसी विषय में अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय की बाध्यता नहीं है. विद्यार्थी चाहें तो सभी विषयों या फिर जिस विषय के अंक से संतुष्ट नहीं हैं, उसकी परीक्षा दे सकते हैं. वहीं संपूरक परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गये थे. संपूरक परीक्षा में विद्यार्थी अधिकतम तीन विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने संबंधित स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य को दिए गए निर्देश के अनुरूप विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म जमा कराना सुनिश्चित करने को कहा है. इस संबंध में जैक की वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं. परीक्षा के शुल्क संबंधित जानकारी भी जैक की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel