23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी हितों पर चर्चा के लिए राहुल गांधी का आभार जताया

आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासी समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की.

खलारी. आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासी समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की. इस सराहनीय पहल के लिए खलारी प्रखंड के भू-राजस्व विधायक प्रतिनिधि विनय खलखो व अनुसूचित जाति-जनजाति विधायक प्रतिनिधि रामलखन गंझू ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल गांधी के प्रति आभार प्रकट किया. दोनों प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से ही आदिवासियों के हित में लगातार काम करती आ रही है. परंतु कुछ गैर-आदिवासी तत्व यहां के मूल रैयतों के अधिकारों का हनन करने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि यहां के आदिवासी रैयतों ने देश की ऊर्जा जरूरतों और विकास के लिए अपने पूर्वजों की जमीन को कोयला खनन के लिए दी, जिसके बदले सीसीएल कंपनी द्वारा आरएंडआर नीति एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पहल पर पूरे सीसीएल क्षेत्र में रैयत विस्थापितों के लिए रोजगार का प्रावधान किया गया. इस नीति के तहत कोल डंप शुरू होने से क्षेत्र में लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है. आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग इस रोजगार व्यवस्था को भी छीनने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से अपील की कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने की साजिश को नाकाम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel