रांची. आइआइएम रांची के समर बैच (2025-27) के एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित थी. इसमें वर्किंग प्रोफेशनल एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं. एग्जीक्यूटिव एमबीए दो वर्षीय कोर्स है. इमसें कुल छह टर्म होंगे और 111 क्रेडिट मिलेंगे. एक टर्म में पांच से सात दिन तक ऑफलाइन क्लास होगी.
हर शनिवार और रविवार को ऑनलाइन क्लास होगी
हर शनिवार और रविवार को ऑनलाइन क्लास ली जायेगी. आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंक से ग्रेजुएट और कम से कम तीन साल का फुलटाइम वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसमें आवेदन करनेवालों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है