रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आनेवाले दिनों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट में यात्रियों की क्षमता एक साथ 950 की है. विस्तारीकरण के बाद यह क्षमता 2100 हो जायेगी. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. जल्द ही कार्य शुरू होगा. वहीं एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आगमन और प्रस्थान द्वार की जगह बदली जायेगी. वर्तमान में जिस जगह पर प्रस्थान गेट है, वहां से पूर्व दिशा में पार्सल के पास बड़ा प्रस्थान गेट बनाया जायेगा. वहीं, आगमन द्वार की जगह बदलकर उसे पश्चिम की ओर करीब 15 से 20 मीटर दूर बनाया जायेगा. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर एयरलाइंस के लिए काउंटर बढ़ाया जायेगा. वर्तमान में विभिन्न एयरलाइंस के लिए 14 काउंटर की जगह है, जिसे बढ़ा कर 37 करने की योजना है. इससे यात्रियों की भीड़ टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर नहीं होगी. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए बैठने की क्षमता में भी वृद्धि की जायेगी. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. वर्तमान में 200 से 250 लोगों के लिए कुर्सियां हैं, जो 550 तक की जायेगी. एयरपोर्ट निदेशक राघवेंद्र रत्ना मौर्या ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अलावा अच्छी व्यवस्था देने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया गया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तारीकरण योजना के तहत यात्रियों की क्षमता में वृद्धि होगी. इसके लिए निविदा निकाली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है