23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु मसीह पर विश्वास से बड़े-बड़े काम हो सकते हैं : रेव्ह निरल बागे

जीइएल चर्च सीआरसी महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को गोस्सनर मिडिल स्कूल सभागार में हुआ.

रांची. जीइएल चर्च सीआरसी महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को गोस्सनर मिडिल स्कूल सभागार में हुआ. यह सम्मेलन बाइबल के मूल वचन यशायाह 55:6 पर आधारित था जिसमें कहा गया है कि जब तक यहोवा मिल सकता है तब तक उसकी खोज में रहो, जब तक वह निकट है तब तक उसे पुकारो. मौके पर जीइएल चर्च के रेव्ह निरल बागे मुख्य वक्ता ने कहा कि यीशु मसीह पर विश्वास करने वाले के सामर्थ्य में बड़े-बड़े काम होते हैं. विश्वास की तरह प्रेम भी महत्वपूर्ण है. यदि हम यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं तो हम परमेश्वर से प्रेम करेंगे. उसी तरह हम पड़ोसी से भी प्रेम करेंगे. पड़ोसी से प्रेम करने का मतलब गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों से प्रेम करना है. उनकी जरूरतों को पूरा करना है. रेव्ह निरल ने कहा कि महिला समिति सेवा के बहुत सारे कार्य कर सकती है. चर्च की महिला पादरी और कलीसिया महिला संघ की सचिव रेव्ह शशिरीता कंडुलना ने परमेश्वर को देने के विषय में अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि हम परमेश्वर को क्या दे सकते हैं? सेवा, समय, पैसा? उन्होंने कहा कि हमें परमेश्वर को निस्वार्थ भाव से अपनी सबसे उत्तम चीजें देनी हैं. उन्होंने उदाहरणस्वरूप बताया कि जब उन्हें पहला वेतन मिला तो उसे परमेश्वर को अर्पित कर दिया. सम्मेलन में सभापति शीला लकड़ा, सचिव लिली कुजूर, कोषाध्यक्ष कुसुम बागे, उपसचिव हीरामनी लकड़ा, एलिस एक्का सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel