23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाली नोट के कारोबार का खुलासा, पूर्व सैनिक गिरफ्तार

लोअर बाजार थाना पुलिस ने जाली नोट के एक बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए नामकुम के कालीनगर निवासी भूतपूर्व सैनिक सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार किया है.

रांची. लोअर बाजार थाना पुलिस ने जाली नोट के एक बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए नामकुम के कालीनगर निवासी भूतपूर्व सैनिक सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार किया है. वह वर्तमान में बोरिंग कराने का काम करता है. उसके पास से पुलिस ने 500 रुपये के 37 जाली नोट, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि नकली नोट लेकर मोबाइल खरीदने पहुंचे सुभाष प्रसाद के नाबालिग पुत्र को पुलिस ने छोड़ दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जाली नोट के नेटवर्क में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीआइजी सह एसएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी निवासी मो परवेज नाम के व्यक्ति के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मो परवेज ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके सुधा कॉम्प्लेक्स स्थित मोबाइल की दुकान पर एक लड़का आया है. उसने 3500 रुपये का एक मोबाइल खरीदा और भुगतान में 500 रुपये के सात जाली नोट दिये हैं. मो परवेज ने जब नोटों को ध्यान से देखा, तो उसे पता चला कि सभी नोट नकली हैं. कई नोटों का सीरियल नंबर एक ही सीरीज का था. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में नाबालिग लड़के ने बताया कि उसके पिता सुभाष प्रसाद के पास नामकुम स्थित उनके घर पर इसी तरह के और भी नोट रखे हुए हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने तुरंत सुभाष प्रसाद के कालीनगर स्थित घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान पुलिस को सुभाष प्रसाद के बिस्तर के नीचे से 500 रुपये के 29 जाली नोट बरामद हुए. इन नोटों में भी कई का सीरियल नंबर एक ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel