तमाड़, शुभम हल्दार : रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के कराकोंडा में उत्पाद विभाग की टीम ने आज सोमवार को नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी. मौके से ईश्वर दयाल महतो नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवक को पूछताछ के लिए रांची ले गई पुलिस
विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से शराब बनाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान मौके से 150 लीटर स्प्रिट, शराब के रेपर, रंग, कॉर्क, ढक्कन, पंचिंग मशीन समेत नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री जब्त की गई. छापेमारी के दौरान ईश्वर दयाल महतो नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक को उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ रांची लें गई. पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कार्रवाई से इलाके में हड़कंप
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह फैक्ट्री काफी लंबे समय से चोरी-छिपे चल रही थी. इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मंदिर के पास प्रतिबंधित सामान मिलने से हंगामा, 3 घंटे एनएच जाम, बाजार बंद
झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत