एक झलक पाने के लिए माही के घर के बाहर जुटे फैंस
रांची. रातू के सिमलिया स्थित कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी के फाॅर्म हाउस के बाहर प्रशंसक बारिश के बावजूद जुटे रहे. सात जुलाई को कैप्टन कुल का जन्मदिन है. ऐसे में अपने सेलिब्रिटी क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए खेल प्रेमी जमे रहे. दिन भर फैंस का आना-जाना लगा रहा. युवा इंतेजार करते, सेल्फी लेते नजर आए. हालांकि, देर तक इन सभी प्रशंसकों को महेंद्र सिंह का दीदार नहीं हो पाया था. देर शाम तक लोग टकटकी लगाये हुए थे.:::: रामगढ़ जिला के रांची रोड से आए उनके प्रशंसक विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि वो माही की एक झलक पाने के लिए घर से आए हैं. उनको विश्वास है कि जन्मदिन के पूर्व माही का दीदार हो जायेगा. उनके बहुत बड़े फैन हैं.::::: धनबाद के गोविंदपुर से आए सोनू कुमार ने बताया कि वह पिछले साल भी कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए आए थे. लेकिन, नहीं हो पाया. आज पूरा विश्वास है कि उनकी एक झलक मिलेगी और वो कैप्टन कुल को बर्थडे विश कर पायेंगे.:::: धनबाद के बैंक मोड़ के रौशन कुमार ने बताया कि वह धौनी के फैन हैं. कई बार धौनी को दूर से देखे हैं, पर सामने से आज तक उनका दीदार नहीं हो पाया है. हमेशा एक उम्मीद लेकर आते हैं कि एक बार मुलाकात हो जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है