26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा, रांची से सफर महंगा

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाया है. जिसका असर रांची से देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ना शुरू हो गया.

रांची. रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ाया है. जिसका असर रांची से देश के अलग-अलग राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ना शुरू हो गया. रांची से चलने वाली ट्रेनों में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अलग-अलग राज्यों के लिए एसी क्लास में सफर करनेवाले यात्रियों को देना पड़ रहा है. रेलवे ने अधिकतम वृद्धि प्रति किलोमीटर दो पैसे की है. वहीं लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गयी है. उपनगरीय और सीजन टिकट के किराये में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. सिर्फ मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया गया है.

मदार जंक्शन-रांची ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची छह और 13 जुलाई को मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन सात और 14 जुलाई को रांची से चलेगी. इस ट्रेन की समय सारणी, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगीट्रेन संख्या 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दुर्ग से चलेगी. इस ट्रेन का दुर्ग से प्रस्थान दोपहर 1:15 बजे, राउरकेला प्रस्थान रात 10:25 बजे, हटिया प्रस्थान रात 1:20 बजे, रांची प्रस्थान रात 1:45 बजे, मुरी प्रस्थान रात 2:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 4:05 बजे तथा पटना आगमन दोपहर 3:30 बजे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel