23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश के साथ मॉनसून के आगमन से किसान खुश

पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ मॉनसून का आगमन हो गया.

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को झमाझम बारिश के साथ मॉनसून का आगमन हो गया. सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर दो बजे तक होती रही. बाद में खबर लिखे जाने तक रूक-रूक कर हल्की बारिश का क्रम जारी रहा. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सिर्फ एक दिन की बारिश से अधिकतम तापमान 33 से घट कर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी आयी है. मॉनसून के सक्रिय हो जाने से एक बार फिर से कोयलांचल की वादियां खूबसूरत हो गयी है. पेड़-पौधों मे जमी धूलगर्द साफ हो जाने से चारो ओर हरियाली नजर आने लगी है. मॉनसून के पहले दिन ही अच्छी बारिश होने से किसानों में हर्ष है. उम्मीद है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी. जिससे धान की पैदावार अच्छी हो सकेगी. कुछ किसानों ने तो समय से पूर्व मॉनसून के पूर्वानुमान की वजह से 20 दिन पूर्व ही अपने खेतों को दुरूस्त करने में जुट गये थे. तब कई दिनों तक पूरे कोयलांचल में अच्छी बारिश हुई थी. इस बार भी किसान अच्छी बारिश की उम्मीद के साथ बुधवार से अपने-अपने खेतों को दुरूस्त करने में जुटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel