23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों ने आम की प्रजातियों का किया प्रदर्शन

प्रखंड खलारी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को आम महोत्सव का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

प्रखंड खलारी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को आम महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों से आये लाभुकों ने अपनी बागवानी में उगाये आम और अन्य फलों का प्रदर्शन किया. आम महोत्सव में आम की विभिन्न प्रजातियां आम्रपाली, मल्लिका, मालदा, कृष्णभोग, स्वर्णरेखा, दशहरी, फजली, बीजू आम प्रस्तुत किये गये. साथ ही अन्य फल जैसे अमरूद, अनार, अंजीर, चीकू, नींबू, बेर, पोमेलो तथा अंतरवर्ती फसलों में भिंडी, तेजपत्ता, करी पत्ता, बैंगन, करेला, नेनुआ और गेंदा फूल भी लाभुकों ने प्रदर्शित किये. बीडीओ संतोष कुमार ने आम बागवानी योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. जिप सदस्य ने किसानों की मेहनत की सराहना की. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने बागवानी से जुड़े आर्थिक लाभ की चर्चा करते हुए इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. लपरा पंचायत के लाभुक प्रभात कुमार गिरि ने अपनी बागवानी से पिछले दो वर्षों में हुए आर्थिक लाभ की जानकारी साझा की. वहीं तुमांग पंचायत के किसान संतोष महतो ने कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण की आवश्यकता जतायी. जिस पर बीडीओ ने शीघ्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया. महोत्सव के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले किसानों को शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कर्मठ प्रखंड कर्मियों को भी पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित कर्मियों में मुखिया पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव रिशु कुमारी, ग्राम रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, लालमोहन राम शामिल हैं. संचालन जनसेवक दिनेश नायक ने किया.

खलारी में आम महोत्सव का आयोजन

25 खलारी 02:- आम महोत्सव में कर्मियों को सम्मानित करते पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि.

25 खलारी 03:- प्रदर्शनी का निरीक्षण करते जनप्रतिनिधि.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel