मांडर.
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को संयुक्त रूप से संत अन्ना फीस्ट डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, अन्ना कान्वेंट स्कूल, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, संत तेरेसा मध्य विद्यालय मांडर के शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. संत अन्ना बालिका उवि की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी टोप्पो ने मैट्रिक का स्कूल टॉपर जया कुमारी, शिल्पा तिग्गा व अमिशा एक्का को चेक, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मांडर के पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना, ब्राम्बे के पल्ली पुरोहित फादर इरेनयूस टेटे, अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रचार्या सिस्टर मेरी बागे, संत अन्ना कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अलेक्सिया बेक, सिस्टर एलिसबा तिर्की, विवियाना एक्का, काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के अध्यक्ष, पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.मांडर 1, कार्यक्रम में मेधावी छात्रा को सम्मानित करते अतिथि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है