रांची. मिल्लत कॉलोनी निवासी सलमान अंसारी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली- गलौज, 5,600 रुपये और चेन चोरी करने के आरोप में लोअर बाजार थाना में रविवार को केस दर्ज हुआ है. दर्ज केस में समीर खान, सरफराज, संजू हेम्ब्रोम, दानिश, गद्दी और रोहिनी खान को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह खादगढ़ा बस स्टैंड से अपनी एजेंसी की गाड़ी लेकर यात्रियों को बैठाने के लिए आवाज देते हुए जा रहा था. इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोग उसके पास आये और सानिया बस के बुकर जाहिद और सलमान से कहा कि जब तक मेरी बस नहीं चल जाती है, तब तक तुम लोग यहां दिखोगे भी नहीं. दिखने पर यहां खून-खराबा हो सकता है. इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि मैं अपनी बस के समय में पैसेंजर को बैठाऊंगा. इतना सुनते ही आरोपी पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता और जाहिद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन और उक्त रुपये भी निकाल लिया और जान से मारने की धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है