बेड़ो.
थाना क्षेत्र के तुको गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायल इमराना खातून, उनके पति समीयुल हक और पुत्र तौकीर आलम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने इमराना व समीयुल को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. मामले में इमराना खातून ने थाना में कांड संख्या 66/025 नामजद प्राथमिकी करायी. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी में इमराना ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनकी खतियानी भूमि पर जेसीबी से अवैध तरीके से प्लॉटिंग शुरू कर रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनपर हमला किया गया. जिसमें उसके परिजन घायल हो गये.पुलिस ने तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है