एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के कुछ ही महीने बाद झारखंड को एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी का मौका मिला है. 13 से 19 जनवरी तक दुनिया की आठ टीमें ओलंपिक में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. भारत को पुल बी में रखा गया है. भारत के साथ न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और इटली भी पुल बी में हैं. पुल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर रांची के दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री है. मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों को हुजूम उमड़ पड़ा है. भारत का पहला मुकाबला आज शनिवार को शाम 7:30 बजे से अमेरिका से होगा.
लेटेस्ट वीडियो
FIH Hockey Olympic Qualifier: रांची पर फिर चढ़ा हॉकी फीवर, दर्शकों का उमड़ा हुजूम
रांची में हॉकी का उत्साह चरम पर है. यहां 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन किया गया है. मैच में दर्शकों की एंट्री फ्री है. भारत का पहला मुकाबला 13 जनवरी को अमेरिका से शाम साढ़े सात बजे होगा.
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए