झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी कवालीफायर में इटली को 5-1 से हराकर भारत ने शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब भारत का मुकाबला गुरुवार को जर्मनी से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में जापान की भिड़ंत अमेरिका से होगी. भारत ने मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और उदिता ने उसे गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारत की बेटियों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय गेंद अपने कब्जे में रखी. भारत ने इटली को एक भी पेनल्टी कॉर्नर बनाने का मौका नहीं दिया.
सलिमा टेटे ने दागा शानदार फिल्ड गोल
भारत की ओर से दूसरा गोल दीपिका ने 41वें मिनट में कर भारत की बढ़त को दोगुनी कर दी. यह पेनाल्टी शूटआउट था. झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने मैच के 45वें मिनट में एक शानदार फिल्ड गोल कर भारत की बढ़त को 3 तक पहुंचा दिया. भारत के लिए आखिरी क्वार्टर में चौथा गोल नवनीत कौर ने किया. उन्होंने 53वें मिनट में काफी शानदार ढंग से फिल्ड गोल दागा. पांचवा गोल भारतीय टीम को दर्शकों का भरपूर साथ मिला और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था.

अपने पहले मुकाबले में अमेरिका ने 1-0 से हारने के बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी की. इसके बाद भारत ने अपने से काफी मजबूत टीम न्यूजीलैंड को 3-1 से पटखनी दी थी. अब आखिरी मुकाबले में इटली को हराकर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. मंगलवार को हुए चार मुकाबले में चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए. भारत अब जर्मनी से भिड़ेगा, जबकि जापान का मुकाबला अमेरिका से होगा.

दिन को हुए बाकी मुकाबलों में जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. जर्मनी ने कमाल का खेल दिखाते हुए चेक को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं लेने दिया. जर्मनी की ओर से सोंजा जिमेरमान ने हैट्रिक गोल किए. उन्होंने 42वें मिनट में फील्ड गोल करने के बाद 46वें और 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागे. जेट्टे फ्लेशट्ज (22वां और 44वां मिनट) और चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (19वां और 43वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे. इनके अलावा नाइक लोरेंज (39वां), पाओलिन हेंज (54वां) और सेलिन ओरूज (55वां) ने गोल किए.
Also Read: FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024: अमेरिका के हाथों हार के बाद रो पड़ी न्यूजीलैंड की कैप्टन
दूसरे मुकाबले में जापान ने चिली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. जापान की तरफ से पहला गोल काना उराता ने पहले मिनट में ही कर दिया. उन्होंने यह मैदानी गोल खेल के 23वें सेकंड में किया. इसके बाद मियु हासेगावा ने 23वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को और अधिक बढ़त दिला दी. अपने पूल में जापान दूसरे नंबर पर रहा. अब उसका मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका से होगा.

अमेरिका की एलिजाबेथ येगर ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई और यह बढ़त अंत तक कायम रही. न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर अमेरिका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की. एक कमजोर टीम मानी जा रही अमेरिका ने अपने तीनो मुकाबले जीतकर सभी को चौंका दिया. हार के बाद न्यूजीलैंड की खिलाड़ी रोती नजर आईं. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी को खेल जाएंगे.