रांची. झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के तकनीशियन-2 कांतिलाल पटेल मार्च 2024 से ही लगातार अपनी ड्यूटी से गायब हैं. उन्हें अपनी नौकरी बचाने के लिए प्रबंधन ने अंतिम मौका दिया है. उन्हें 10 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश निगम महाप्रबंधक ने दिया है. निगम द्वारा कहा गया है कि ये बिना सूचना दो-दो बार महीनों अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित रहे हैं. वे पहले 13 मार्च 2024 से नौ दिसंबर 2024 तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. जिसके कारण उन्हें निलंबित भी किया गया. निलंबन मुक्त होने के बाद वे 10 दिसंबर 2024 को योगदान देने के बाद पुन: 24 दिसंबर से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. इतना नहीं इन्होंने एक मामले में रामगढ़ न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा 29 सितंबर 2023 को दो साल की जेल जाने की बात भी छिपायी. इन सारे तथ्यों को देखते हुए 28 जनवरी 2025 को सेवा से बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया था. पर अबतक उनकी तरफ से जवाब नहीं दिया गया है. इसलिए एक बार फिर से उन्हें 10 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का अंतिम मौका दिया गया है, अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है