हटिया.
कडरु कॉलोनी निवासी चिराग (23) ने मारपीट और लूट की प्राथमिकी मंगलवार को जगरनाथपुर थाने में दर्ज करायी है. चिराग ने बताया कि उसकी दोस्त श्रेया वर्मा ने शाम चार बजे फोन कर बताया कि वह अपने दो दोस्तों राजीव सिंह और अंकित सिंह के साथ रथ मेला घूमने जा रही है. दोनों युवक तुपुदाना, रांची के रहने वाले हैं. शाम आठ बजे श्रेया ने चिराग को कॉल कर बताया कि दोनों युवक उसे जबरन रिंग रोड स्थित मेहता बार लेकर गये और जबरदस्ती शराब पिलायी. फिर उसे घर नहीं छोड़कर, बिरसा चौक स्थित रॉयल होटल के सामने ले गये. जहां चिराग ने लड़की देखा. वहीं थोड़ी दूरी पर दोनों युवक खड़े मिले. चिराग को देखते ही दोनों युवकों ने गाली-गलौज की व जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर गिर गया. इसी दौरान दोनों युवकों ने चिराग से सोने की चेन व मोबाइल छीनकर सिम निकाल ली. पॉकेट से एक लाख रुपये भी लूट लिये. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर चिराग की जान बचायी. इसके बाद चिराग ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पिता उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. चिराग ने पुलिस से राजीव सिंह और अंकित सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है