21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : जातिगत जनगणना की लड़ाई में जीत का पहला पड़ाव पार, अभी कई पहलुओं पर करना है संघर्ष : के राजू

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा है कि जातिगत जनगणना कराने की लड़ाई में जीत का पहला पड़ाव हम पार कर चुके हैं. अभी जातिगत जनगणना के कई पहलुओं के लिए संघर्ष करना है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा है कि जातिगत जनगणना कराने की लड़ाई में जीत का पहला पड़ाव हम पार कर चुके हैं. अभी जातिगत जनगणना के कई पहलुओं के लिए संघर्ष करना है. श्री राजू सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानती है कि जातिगत जनगणना के बगैर हम देश में समानता नहीं ला सकते. इससे हमें मालूम होगा कि किस समुदाय को कितना हक मिल रहा है और संसाधनों पर उनका कितना हक है. भाजपा जातिगत जनगणना की मांग को खारिज करती रही और इसके विरोध में देश में माहौल बना रही थी. प्रधानमंत्री ने जातिगत जनगणना की मांग करने वाले कांग्रेस नेताओं को अर्बन नक्सल कहा. जातिगत जनगणना की मांग के कारण राहुल गांधी को भाजपा ने लगातार हंसी का पात्र बनाया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में सरकार को मजबूर किया. मौके पर सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ इरफान अंसारी, बंधु तिर्की, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप कुमार बालमुचू, राजेश ठाकुर, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, सोनाल शांति मौजूद थे.

विजय सभा के रूप में होगी संविधान बचाओ रैली : कमलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान बचाओ रैली विजय सभा के रूप में होगी. राहुल गांधी के प्रयासों से कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की लड़ाई को जीतकर विजय पताका लहराया है. यह कांग्रेस के अनवरत संघर्ष का परिणाम है कि समाज को जीत मिली. जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी धरातल पर उतरेगी. प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लगातार मांग करने, आंदोलन करने के कारण केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना की घोषणा करनी पड़ी. झारखंड सरकार ने भी जातिगत जनगणना की घोषणा की थी. इसके लिए गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन बधाई के पात्र हैं.

केंद्र सरकार को तेलंगाना मॉडल अपनाना चाहिए

श्री राजू ने कहा कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना का तेलंगाना मॉडल अपनाना चाहिए, जनगणना की समय सीमा तय करने के साथ-साथ सूचनाओं संख्याओं को सार्वजनिक करने का प्रावधान होना चाहिए. जातिगत जनगणना एक ऐतिहासिक मोड़ है. यह राहुल गांधी की जीत है. इससे एसटी, एससी, ओबीसी के सामाजिक आर्थिक परिवर्तन का नया अध्याय शुरू होगा. उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ अभियान के तहत हम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को समाप्त करने की मांग को सामने रखेंगे. कहा कि पिछले 11 वर्ष में एसटी, एससी क्षेत्र में बजट के प्रावधान कम हुए हैं. इन क्षेत्रों में संख्या के आधार पर विकास के लिए बजट तय हो, जिस तरह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान की राज्य सरकारों ने किया.

मोदी सरकार के यू टर्न का कांग्रेस स्वागत करती है : सप्पल

कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुबान से ही जातिगत जनगणना की विरोधी नहीं थी, बल्कि सदन और न्यायालय तक में इन्होंने जातिगत जनगणना का विरोध किया. जातिगत जनगणना की बात करने पर हमें तालिबानी फौजी कहा गया. लगातार इस मुद्दे पर विरोध करने वाली मोदी सरकार ने हर बार की भांति अचानक यू टर्न लेकर यह फैसला किया है. इस यू टर्न का कांग्रेस स्वागत करती है. क्योंकि यह यू टर्न देश की जनता के मांगों के हित में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel