25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आरएलएसवाइ कॉलेज में पांच अतिरिक्त क्लास रूम बनाये जायेंगे

Ranchi News : कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के दिन बहुरेंगे. यह आश्वासन कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दिया.

रांची. कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के दिन बहुरेंगे. यह आश्वासन कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दिया. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा अपने सभी अधिकारियों एफए अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु, एफओ डॉ प्रीतम कुमार, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, सीसीडीसी डॉ पीके झा, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु और इंजीनियर के साथ दिन के डेढ़ बजे कॉलेज पहुंचे. कॉलेज की दशा देखकर कुलपति ने आश्चर्य व्यक्त किया. वहीं इस स्थिति में भी विद्यार्थियों की अच्छी संख्या, साफ-सफाई व कक्षा में उपस्थिति देख कर काफी खुश हुए.

पूरे कॉलेज परिसर का किया भ्रमण

प्राचार्य डॉ बीसी महतो के साथ कुलपति व अधिकारियों की पूरी टीम ने सबसे पहले कॉलेज परिसर का भ्रमण किया. इसके बाद कुलपति ने घोषणा की कि दो माह के अंदर यहां पांच अतिरिक्त क्लास रूम बनाये जायेंगे. महिलाओं के लिए दो बाथरूम बनाये जायेंगे. साथ ही सभी रूम की दीवारों पर वाल पुटी लगाने के साथ टूटी एसबेस्टस व टीन को बदला जायेगा. साथ ही सभी रूम में फॉल्स सीलिंग का काम होगा.

सभी कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

कुलपति ने प्राचार्य डॉ महतो से कहा कि कॉलेज में आपस में बैठक कर प्रस्ताव तैयार करें, जबकि उन्होंने भवन निर्माण विभाग से आये इंजीनियर को कॉलेज प्राचार्य के साथ मिल कर सभी कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. कुलपति ने वित्त पदाधिकारी को कॉलेज के लिए छह लाख 40 हजार रुपये तत्काल निर्गत करने का निर्देश दिया. कार्यालय काम के लिए कंप्यूटर देने, 25 जीबी जेनरेटर की क्षमता बढ़ाने और छह अलमीरा व कुर्सी आदि खरीदने का निर्देश दिया. कॉलेज की तरफ से प्राचार्य डॉ बीसी महतो तथा डॉ स्मिता किरण टोप्पो ने शिक्षकों की कमी का जिक्र किया. इस पर कुलपति ने कहा कि वह लोग संबंधित विषय के विवि के पीजी विभागाध्यक्ष को प्रस्ताव भेज दें. विभागाध्यक्ष नियमित नियुक्ति होने तक नीड बेस्ड सहित शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel