रांची. किशोरों से चेन और लॉकेट की छिनतई करने वाले दो नाबालिग सहित चार आरोपियों और एक जेवर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रौशन कुमार महतो उर्फ बल्लू ( जय प्रकाश नगर, रातू रोड), अभिषेक कुमार सिंह (न्यू पुलिस लाइन मिसिर गोंदा, थाना गोंदा), जेवर दुकान संचालक सतीश कुमार सोनी ( किशोरगंज रोड नंबर-एक) तथा दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से सोने जैसा दिखने वाले विभिन्न आकार के कुल सात लॉकेट बरामद किये गये हैं.
कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी
आरोपियों ने 24 और 27 मई सहित कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. वह लोग छिनतई करने के दौरान स्कूटी के नंबर पर काला टेप चिपका देते थे, ताकि स्कूटी का नंबर सीसीटीवी फुटेज में नहीं आ पाये. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है