21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: आइआइएम रांची में पांच दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू

Ranchi News : भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची ने आइएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘द आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस ऑफ मैनेजमेंट’ तैयार किया है.

रांची .भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची ने आइएमएस गाजियाबाद के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘द आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस ऑफ मैनेजमेंट’ तैयार किया है. इसके पहले बैच की शुरुआत मंगलवार से हुई. इसमें आइएमएस गाजियाबाद के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) के विद्यार्थी शामिल हुए. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा की प्रारंभिक नीति और नेतृत्वकर्ता के गुण के बारे में बताया जायेगा.

सर्टिफिकेट प्रोग्राम की विशेषता से रूबरू कराया

प्रशिक्षण सत्र की औपचारिक शुरुआत डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कसल्टेंसी प्रो. अमित सचान, प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. मनीष कुमार और प्रो. अंबुज आनंद की उपस्थिति में हुई. प्रो. अंबुज आनंद ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रोग्राम की विशेषता से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि आज किसी भी कार्यक्षेत्र में प्रबंधन कौशल की जरूरत पढ़ती है. ऐसे में विद्यार्थियों को फाइनांस, ह्यूमन रिसोर्स, एकाउंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता समेत अन्य जरूरी कौशल की जानकारी होनी चाहिए.

प्रबंधकीय गुणों की जानकारी होनी चाहिए

मौके पर प्रो. मनीष कुमार ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा व्यक्ति में किसी भी समस्या का हल निकालने का मौलिक दृष्टिकोण तैयार करता है. इसके लिए प्रबंधकीय गुणों की जानकारी होनी चाहिए. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी थ्री प्लान्स ऑफ मैनेजमेंट : इंफॉर्मेशन, पीपुल एंड एक्शन, ऑर्गनाइजेशन कम्यूनिकेशन, दुविधा व समस्या को चिह्नित करने व उनके हल तलाशने की प्रक्रियाओं से गुजरेंगे. प्रो. अमित सचान ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स का भरपूर लाभ उठाने और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel