रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला कल्याण शाखा के निरीक्षण क्रम में कार्यालय से अनुपस्थित पायी गयी नलिता कुमारी महतो और कार्यालय लिपिक विकास जायसवाल को उपायुक्त ने शो-कॉज करने का निर्देश दिया. इस दौरान कार्यालय के मुख्य लिपिक दिलीप कुमार को आइडी कार्ड नहीं पहनने और क्लर्क दिनेश कुमार पासवान को अपने टेबल पर नेम प्लेट नहीं लगाने के कारण शो-कॉज करते हुए तुरंत जवाब देने का निर्देश दिया. वहीं, जिला भू-अर्जन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कुमार सिंह को आइडी कार्ड नहीं पहनने पर शो-कॉज किया गया. उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यालय की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना था. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय आयें. देर से आने वाले और बिना जानकारी दिये अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाने वाले पदाधिकारी और कर्मी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है