पिपरवार.
थाना क्षेत्र के बनहें गांव में शनिवार शाम चार बजे वज्रपात में सौरभ कुमार (13) सहित पांच बकरियों की मौत हो गयी. सौरभ, संदीप राम का इकलौता पुत्र था. सभी बकरियां जोधी महतो की थी. बताया जाता है कि अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि के साथ बारिश से बचने के लिए बच्चा एक महुआ पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने बच्चे को गोबर में डाल कर उपचार करने प्रयास किया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, ग्रामीणों ने प्राकृतिक आपदा से पिपरवार पुलिस व टंडवा सीओ को अवगत करा दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस भेज कर बनहें से बच्चे के शव को बचरा अस्पताल लाया जा रहा है. जिसे अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेजा जायेगा. श्री मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में सीओ से उनकी बात हुई है. मृत बच्चे के परिजन को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है