इटकी.
अंतरजिला तार चोर गिरोह के सरगना नैमुल अंसारी पिता स्व जहूर अंसारी सहित विभिन्न कांडों से संबंधित पांच फरार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे जानेवालों में सज्जाद अंसारी पिता बुधू अंसारी गांव मोरो थाना इटकी, सुकरा उरांव पिता सुखू उरांव गढ़गांव थाना इटकी, बुधवा उरांव पिता चावा उरांव नारी थाना इटकी, मो साजिद खान पिता रेयासत खान रानी बगीचा इटकी निवासी शामिल हैं. वहीं नैमुल अंसारी कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव जिला लोहरदगा का रहनेवाला है. नैमुल विगत दिनों इटकी थाना क्षेत्र के सुगदा गांव में हुई बिजली तार चोरी कांड में संलिप्त गिरोह का फरार आरोपी था. इसके पूर्व गिरोह के तीन आरोपी समेत एक तार खरीदार कबाड़ी दुकान संचालक को पुलिस जेल भेज चुकी है. गिरोह के चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर तार चोर गिरोह के सरगना नैमूल अंसारी को कुडू थाना क्षेत्र के जोजरों गांव से गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है