प्रतिनिधि, पिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में समारोह आयोजित कर शनिवार को पांच सेवानिवृत्तकर्मियों को विदाई दी गयी. सेवानिवृत्तकर्मियों में अशोक परियोजना के ऑफिस सुप्रींटेंडेंट जयदेव विश्वकर्मा, जीएम यूनिट के एएसएसआइ रवींद्र कुमार, पिपरवार यूनिट के एएसएसआइ इंद्रदेव प्रसाद, बचरा के इलेक्ट्रीशियन जानकी महतो व जीएम यूनिट के ट्रामर रामचंद्र साव शामिल हैं. अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी सेवानिवृत्तों को बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. उन्हें सीसीएल की ओर से सेवा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, चांदी का सिक्का व बर्तन सेट उपहार स्वरूप भेंट किये गये. समारोह में वक्ताओं ने कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय भविष्य की मंगल कामना की. समाराेह में एसओपी नागेश गोपाल ने घोषणा की कि सभी कर्मियों की ग्रेच्यूटी और पीएफ का सेटलमेंट होने की जानकारी दी. वहीं, तीन कर्मियों का पेंशन सेटलमेंट होने की बात कही. दो कर्मियों का पेंशन कुछ तकनीकी अड़चनों की वजह से सेटलमेंट में थोड़ा विलंब होगा. पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी कर्मियों को मेडिकल कार्ड दिये. जिससे वे कभी भी अस्वस्थ होने पर किसी भी अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. मौके पर एसओ सिविल कुंदन कुमार, एरिया सेफ्टी अफसर पंकज कुमार चौधरी, एसओएक्स केआर धवन, एएफएम अनिमेष ठाकुर, रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, अरविंद शर्मा, दिलीप गोस्वामी, वीरेंद्र महतो सहित जीएम यूनिट के काफी संख्या में कर्मचारी व सेवानिवृत्तकर्मियों के परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है