मांडर.
मुहर्रम को लेकर शनिवार को मांडर और चान्हो थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. खलारी डीएसपी आरएन चौधरी के नेतृत्व में मांडर के मुड़मा, ब्रांबे, थाना चौक तथा चान्हो के सोनचीपी, बीजुपाड़ा, चान्हो, बलसोकरा व पंडरी में फ्लैग मार्च निकाला गया. डीएसपी आरएन चौधरी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में विधि व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस मुस्तैद है. मुहर्रम को लेकर रविवार को क्षेत्र में जुलूस व मांडर के मुड़मा व नवाटांड़ बिसाहाखटंगा तथा चान्हो के सोनचीपी में मेला व अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग को लेकर मुहर्रम अखाड़ों व इसके जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है. फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, प्रदीप चौबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.मुहर्रम को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बेड़ो. डीएसपी अशोक कुमार राम ने बेड़ो सर्किल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बेड़ो में फ्लैग मार्च किया. थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के साथ करांजी, तुको, घाघरा, सिंगार सरई, हाठू, कादोजोरा, महरू, केशा, चचकोपी सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया गया. मुहर्रम को लेकर पुलिस चौकस और अलर्ट मोड में है. फ्लैग मार्च में डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी अनिल टोप्पो, लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव, इटकी थाना प्रभारी मनीष कुमार व नरकोपी थाना पुलिस व अन्य शामिल थे.
मांडर 1, फ्लैग मार्च करती पुलिस.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है