बॉलीवुड गायक गजेंद्र वर्मा, वुल्फ क्रायमैन और वाइकिंगसोल मचायेंगे धमाल
रांची के कलाकार एल्विन रोजरिओ और डीजे नेत्रा की भी होगी खास प्रस्तुति रांची. रांची जिमखाना क्लब में 27 अप्रैल को फ्लेमिंगो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन रांची जिमखाना क्लब और नयी सोच वाली इवेंट कंपनी ट्राइपॉड इवेंट्स की साझेदारी में हो रहा है. कार्यक्रम शाम चार बजे से रात 12 बजे तक होगा. इसमें संगीत, कला और मनोरंजन का शानदार संगम देखने को मिलेगा. फेस्टिवल में देशभर के मशहूर कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय टैलेंट भी दिखेंगे. बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक गजेंद्र वर्मा फेस्टिवल के हेडलाइनर होंगे. उनके साथ मंच साझा कलाकार वुल्फ क्रायमैन और वाइकिंगसोल रहेंगे. रांची के कलाकार एल्विन रोजरिओ और डीजे नेत्रा की भी खास प्रस्तुति होगी.फ्ली मार्केट में खरीदारी का भी लुत्फ उठायेंगे लोग
यहां दर्शक एक्सपीरिएंशल जोन का लुत्फ उठा सकते हैं. फ्ली मार्केट में खरीदारी कर सकते हैं. हाथ से बने और स्थानीय उत्पाद विशेष रूप से उपलब्ध होंगे. विंटेज कार शो में पुरानी क्लासिक कारों को करीब से देख सकते हैं. फ्लेमिंगो म्यूजिक फेस्टिवल का उद्देश्य है संगीत, कला और जीवनशैली को एक साथ जोड़ते हुए लोगों को एक उत्सवपूर्ण और मनोरंजक माहौल उपलब्ध कराना. इस फेस्टिवल में प्रवेश सीमित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है