प्रतिनिधि, डकरा.
ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम पासवान ने शुक्रवार को एनके एरिया का दौरा किया. श्री पासवान का एनके एरिया के सदस्यों ने वीआइपी क्लब में स्वागत किया. इसके पहले अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सेंट्रल अस्पताल डकरा का निरीक्षण किया गया. वीआइपी क्लब में एनके प्रबंधन के साथ बैठक हुई. जिसमें एनके एरिया में रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन को लेकर सभी परियोजना की स्थिति की जानकारी ली. बृजकिशोर राम ने कहा कि एरिया में आरक्षण को लेकर रोस्टर रजिस्टर और प्रमोशन पर पूरी तरह से नियम पूर्वक कार्य होना चाहिए. मौके पर दीपक गिरि, शशि प्रथा हांसदा, राकेश रोशन, उमेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार, इकबाल हुसैन, रामेश्वर भोगता, बिगन सिंह भोगता, दिलीप गंझू, दिलीप पासवान, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, विनय खलखो, कार्तिक सतनामी, थेरे मांझी, प्रभाकर गंझू, दामोदर गंझू, जगरनाथ महतो, जगरनाथ गंझू, शिवनारायण लोहरा, नान्हू गंझू आदि मौजूद थे.25 डकरा 01, बैठक में उपस्थित लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है