26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में वन महोत्सव, नाटक का मंचन हुआ

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में मंगलवार से चार दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

खलारी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में मंगलवार से चार दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस वर्ष वन महोत्सव का मुख्य थीम एक पेड़ मां के नाम है. वन महोत्सव के पहले दिन दो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये गये. सर्वप्रथम सैंट एंजेला हाउस के विद्यार्थियों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” विषय पर एक भावनात्मक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मां और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को दर्शाते हुए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया गया. इसके बाद कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण विषय पर क्विज की गयी. इसमें पर्यावरण, स्वच्छता, एवं वैश्विक उष्मीकरण जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गये. शिक्षक विशाल शर्मा ने प्रतियोगिता का संचालन करते हुए विद्यार्थियों से कई रोचक प्रश्न पूछे. प्रतियोगिता में संत जेवियर हाउस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं संत एंजेला हाउस द्वितीय तथा संत उर्सुला हाउस तृतीय स्थान पर रहा. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है, अतः इसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel