प्रतिनिधि, बेड़ो.
संत जगत ज्ञान महर्षि मेंहि पब्लिक स्कूल में विद्यालय में कार्यक्रमों के समुचित संचालन के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया. कक्षा 10वीं के अरुण उरांव को हेड ब्वाय व मुनमुन केशरी को हेड गर्ल चुना गया. वहीं कक्षा नौवीं से उप हेड ब्वाय शौर्य सिंह व उप हेड गर्ल पीहू केशरी को बनाया गया. विद्यालय स्तरीय गतिविधियों को संचालित करने के लिए सांस्कृतिक हेड ब्वाय राजकुमार साहू व अर्सलान मलिक तथा हेड गर्ल कुमकुम केशरी व स्नेहा अधिकारी को बनाया गया. प्रार्थना सभा के लिए आराध्या गुप्ता, खुशी साहू, हिमांशु कुमार व साफात नसीर को प्रभारी बनाया गया. खेल संबंधी व्यवस्था के लिए अमृत साहू और सुष्मिता कुमारी को हेड ब्वाय और हेड गर्ल बनाया गया. अनुशासन समिति में सभी वर्गों के विभिन्न छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ पंकज राज व प्राचार्य संदीप राज ने कहा कि विद्यालय में छात्र परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है वे ईमानदारी निर्वह्न करें. संचालन शिक्षक राजकुमार व अजीत ने किया. मौके पर शिक्षक विवेक कुमार, अम्बुज माझी, श्रवण कुमार, रामानंद तिवारी, मोहित पुराण, दीप्ति कुमारी, अमला कुमारी, दुलारी एक्का, लक्ष्मी उरांव, अंजलि कुजूर, प्रेरणा कुमारी व अश्मिता कुमारी मौजूद थे.बेड़ो, चयनित छात्र को सम्मानित करते निदेशक.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है