खलारी.
भाजपा नेत्री सह पूर्व प्रखंड प्रमुख रेणू देवी के निधन पर भाजपा खलारी मंडल ने शोक जताया है. उनका आकस्मिक निधन रविवार को मोहननगर स्थित आवास पर हो गया था. उनके निधन पर मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों में उनका अहम योगदान रहता था. वह हमेशा पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रहीं. उनके निधन पर मंडल के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, फूलेश्वर महतो, जितेन्द्रनाथ पांडेय, शैलेन्द्र शर्मा, श्याम सुंदर सिंह, शशि प्रसाद साहू, शत्रुंजय सिंह, कार्तिक पांडेय, रामसूरत यादव, कृष्णा चौहान, आनंद सिंह, रतन लाल, दिलीप गंझू, प्रताप यादव, शशि तुरी, अनिल तुरी, जफरुद्दीन अंसारी, रवि भूषण सिंह, गणेश महतो, अभिषेक चौहान, कमलेश महतो, प्रमोद प्रजापति, लाल बाबू सिंह, भोला गंझू, राजू गुप्ता, ममता केशरी, नीरा देवी, सरिता देवी, दीपशिखा पांडेय, सरोजनी देवी, जयंती देवी, बीना देवी, संजीता देवी, मनोज सिंह, सुबोध रजक, हरी पहन, तलेसर महतो, संजीत कुमार महतो, दीपक बहादुर, सुरेश साव, मनोज निषाद, प्रदीप प्रामाणिक, बीरबल गंझू, वीरेंद्र मुंडा, संजीत कुमार महतो आदि शामिल हैं.26 खलारी 02, रेणू देवी का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है