धौनी के जन्मदिन पर फैंस बोले, हैप्पी बर्थडे माही
धौनी के 44वें जन्मदिन पर झूम उठा रांची, ग्रामीण बच्चों से लेकर शहरी फैंस तक ने जताया प्यार
रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के गौरव महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. माही के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने रांची समेत देश के कई हिस्सों में जश्न मनाया. धौनी के सिमलिया स्थित आवास के बाहर सुबह से ही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश के बावजूद फैंस ‘धौनी-धौनी’ के नारों के साथ केक लेकर पहुंचे और अपने प्रिय खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहनकर कई युवा फैंस और रांची जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी माही को बधाई देने पहुंचीं. रांची के चांदनी चौक हटिया स्थित आदिवासी नायक मोहल्ला में रिलेशंस संस्था के तत्वावधान में धौनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों, उनके अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने माही की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर उनका अभिनंदन किया और केक काटकर सामूहिक रूप से हैप्पी बर्थडे माही के नारे लगाये. इस कार्यक्रम में पद्मश्री महावीर नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ वरिष्ठ चित्रकार कृष्णा प्रसाद, आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, कला प्रेमी मुन्ना लोहारा, दीपक अमित कुमार समेत कई युवा भी मौजूद थे.
रांची ने फिर जताया माही के प्रति अपना प्यार
धौनी के जन्मदिन के अवसर पर रांचीवासियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि माही न केवल एक क्रिकेटर, बल्कि जन-जन के दिल की धड़कन हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर वर्ग में धौनी के प्रति सम्मान और स्नेह देखने को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है