23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए गुरु जी, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में मंगलवार को विलीन हो गये. उनका पूरे राजकीय सम्मान और आदिवासी परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, आप नेता संजय सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के कई जाने माने नेता शामिल हुए. इस दौरान सबकी आंखें नम थीं.

लाइव अपडेट

पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है. उनका अंतिम दर्शन पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था. सभी की आंखें नम थीं. देश के कई जाने माने नेता वहां पर मौजूद थे.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी मुखाग्नि

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मुखाग्नि दे दी गयी है. उनके अंतिम संस्कार के दौरान तमाम बड़े नेता समेत ग्रामीणों का जनससैलाब उमड़ पड़ा था.

सासु मां रूपी सोरेन को संभालते दिखीं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन

शिबू सोरेन को जब घाट पर ले जाने की तैयारी चल रही थी उसले पहले पत्नी रूपी सोरेन फफक कर रो पड़ी. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें संभालते दिखाई पड़ी. इस दौरान वहां पर जितने लोग मौजूद थे सबकी आंखें नम हो गयी थी.

फूट फूट कर रोते दिखाई दिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर को जैसे ही घाट ले जाने के लिए निकाला गया वह फूट-फूट कर रो पड़े. उनके साथ दोनों बेटे भी थे जिसकी आंखें नम थीं.

अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए पैतृक आवास से निकल चुका है. गुरु जी को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा नेमरा गांव गमगीन हो चुका है.

नेमरा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों रांची से नेमरा के लिए रवाना हो चुके हैं. अब से कुछ ही देर में दोनों नेमरा पहुंचेंगे.

अंतिम यात्रा पर निकले शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए निकल गया है. पुत्र हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन और अन्य परिजनों ने गुरु जी की अर्थी को कंधा दिया है.

पैतृक आवास से निकला शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास से पारंपरिक रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद बाहर निकाला गया है. गुरु जी के दोनों पुत्र हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन समेत अन्य परिजनों ने मिलकर पार्थिव शरीर आवास से बाहर निकाला.

कुछ ही देर में निकलेगी गुरु जी की अंतिम यात्रा

गुरु जी के पैतृक आवास में पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाया जा रहा है. अब से बस कुछ ही देर में दिशोम गुरु अपने अंतिम यात्रा पर निकलेंगे. गुरु जी के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

गुरु जी के निधन से टूटे परिजन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास में परिजनों द्वारा उनको परंपरा अनुसार कफन ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी जा रही है. उनके निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गुरु जी के निधन से टूटे परिजन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास में परिजनों द्वारा उनको परंपरा अनुसार कफन ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी जा रही है. उनके निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गुरु जी के निधन से टूटे परिजन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास में परिजनों द्वारा उनको परंपरा अनुसार कफन ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी जा रही है. उनके निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गुरु जी का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंच गया है. गुरु जी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचते परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके साथ ही पूरा माहौल गमगीन हो गया.

पैतृक गांव नेमरा पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंच गया है. राज्य और केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज गुरु जी को अंतिम विदाई देने गांव पहुंचे हैं. इसके अलावा राज्य के लगभग सभी जिले से भारी संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ा है. बड़ी संख्या में लोग गुरु जी को अंतिम विदाई देने नेमरा पहुंचे हैं.

कुछ ही देर में नेमरा पहुंचेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर अब उनके पैतृक गांव नेमरा से महज कुछ ही दूर है. अब से कुछ ही देर में गुरु जी का पार्थिव शरीर नेमरा पहुंचेगा. गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.

गुरु जी के छोटे पुत्र बसंत सोरेन देंगे मुखाग्नि

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. गुरु जी के सबसे छोटे पुत्र बसंत सोरेन पिता को मुखाग्नि देंगे. अंतिम संस्कार को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है.

रामगढ़ पहुंचा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रामगढ़ पहुंच चुका है. पैतृक गांव नेमरा में गुरु जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. हर जिले से भारी संख्या में लोगों का जन सैलाब नेमरा पहुंचा है.

कल्पना सोरेन पहुंचीं नेमरा

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पुत्रवधू कल्पना सोरेन भी रांची से नेमरा पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा गुरु जी के अन्य सभी परिजन भी धीरे-धीरे गांव पहुंच रहे हैं. गांव में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई है.

रामगढ़ पहुंचा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रामगढ़ पहुंच चुका है. पैतृक गांव नेमरा में गुरु जी के अंतिम संस्कार की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. हर जिले से भारी संख्या में लोगों का जन सैलाब नेमरा पहुंचा है.

दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतरे लोग

गुरु जी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से ही रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जा रहा है. इस दौरान राजधानी की सड़कों पर दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देने और एक झलक पाने को राजधानी वासी बेताब नजर आये. कई जगहों पर ग्रामीणों ने दिशोम गुरु के पार्थिव शरीर पर पुष्प उछाल कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही गुरु जी को अंतिम विदाई दी.

नेमरा गांव से पहले रोकी जा रही गाड़ियां

रामगढ़ के नेमरा गांव से कुछ किलोमीटर दूर ही सभी निजी वाहनों को बैरिकेडिंग कर रोका जा रहा है. यहां से गांव तक लोगों को सरकारी वाहन में बैठाकर नेमरा गांव तक पहुंचाया जा रहा है. धीरे-धीरे गांव में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

कुछ ही देर में नेमरा पहुंचेगा गुरु जी का पार्थिव शरीर

नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. अब से कुछ ही देर में गुरु जी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचेगा. उनकी अंतिम यात्रा के लिए खाट/खटिया तैयार किया जा रहा है.

दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे विधायक

Shibu Soren Funeral: विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. झारखंड सरकार के तमाम मंत्री और विधायक गुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दे रहे हैं.

विधानसभा में मंत्री और विधायकों ने गुरु जी को दी अंतिम विदाई, देखिए तस्वीरें

अंतिम सफर पर निकले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, नेमरा में होगा अंतिम संस्कार

Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपने अंतिम सफर पर निकल गये हैं. झारखंड विधानसभा परिसर से उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हो गया है. नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे विधायक

Shibu Soren Funeral: विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. झारखंड सरकार के तमाम मंत्री और विधायक गुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दे रहे हैं.

विधानसभा में मंत्री और विधायकों ने गुरु जी को दी अंतिम विदाई, देखिए तस्वीरें

विधानसभा में दिशोम गुरु को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर पहुंच चुका है. यहां उनके पार्थिव शरीर को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री जुम्मेल उरांव, अन्नपूर्णा देवी संजय सेठ समेत झामुमो, बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री मौजूद हैं.

विधानसभा पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंच गया है. यहां विधायकों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर एक घंटे रखा जायेगा. इसके बाद रामगढ़ स्थित पैतृक गांव नेमरा के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा "...उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी...मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं. वो वास्तव में इसके हकदार हैं. वे एक आंदोलनकारी थे और गरीबों की आवाज थे इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए..."

गुरु जी को अंतिम विदाई देने पहुंचें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कहा "ममता बनर्जी और हम सभी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के लोग एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो सचमुच एक महान व्यक्ति थे."

अंतिम यात्रा पर निकले शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को उनके मोरहाबादी स्थित आवास से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया. कुछ ही समय में उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंचेगा, जहां विधायकों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे रखा जायेगा.

अंतिम यात्रा पर निकले शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को उनके मोरहाबादी स्थित आवास से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया. कुछ ही समय में उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंचेगा, जहां विधायकों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे रखा जायेगा.

अंतिम यात्रा पर निकले शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को उनके मोरहाबादी स्थित आवास से अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया. कुछ ही समय में उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंचेगा, जहां विधायकों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे रखा जायेगा.

गुरुजी को अंतिम विदाई देने पहुंचें चंपाई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचें. इस दौरान चंपाई सोरेन भावुक नजर आये.

गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड आने वाले हैं. तीनों हेलीकॉप्टर से रामगढ़ के नेमरा गांव पहुचेंगे. नेमरा गांव के पास लुकायाताड़ हेलीपैड में दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर उतरेगा.

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड आने वाले हैं. तीनों हेलीकॉप्टर से रामगढ़ के नेमरा गांव पहुचेंगे. नेमरा गांव के पास लुकायाताड़ हेलीपैड में दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर उतरेगा.

गुरु जी को अंतिम विदाई देने रांची पहुंचें सांसद संजय सिंह

Shibu Soren News: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह गुरु जी को अंतिम विदाई देने रांची पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा "यह झारखंड, हेमंत सोरेन, उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. AAP और अरविंद केजरीवाल की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वे झारखंड के पीछे की ताकत थे. उन्होंने झारखंड के लिए लंबा संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन राज्य और इसके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया... उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है..."

सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

पिता शिबू सोरेन के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है. इसमें सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं. उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.”

पिता शिबू सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए झारखंड आने वाले हैं. तीनों हेलीकॉप्टर से रामगढ़ के नेमरा गांव पहुचेंगे. नेमरा गांव के पास लुकायाताड़ हेलीपैड में दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर उतरेगा.

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु जी को अंतिम विदाई देने रांची पहुंचें सांसद संजय सिंह

Shibu Soren News: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह गुरु जी को अंतिम विदाई देने रांची पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा "यह झारखंड, हेमंत सोरेन, उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. AAP और अरविंद केजरीवाल की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वे झारखंड के पीछे की ताकत थे. उन्होंने झारखंड के लिए लंबा संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन राज्य और इसके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया... उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है..."

सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

पिता शिबू सोरेन के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है. इसमें सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं. उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.”

पिता शिबू सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

पप्पू यादव पहुंचे रांची

Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव रांची पहुंच चुके हैं.

मोरहाबादी स्थित आवास में है शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Shibu Soren Funeral Live Updates: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके मोरहाबादी स्थित आवास में है. कुछ ही देर में मोरहाबादी स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी. पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंचेगा, जहां उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. मोरहाबादी आवास के बाहर इस वक्त लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हुई है.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel