21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल परिसर में छात्रावास की ऑनलाइन रखी आधारशिला

राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में 2.75 करोड़ की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी.

बुढ़मू.

राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में 2.75 करोड़ की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी. विधायक ने कहा कि स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है और इस परिसर में छात्रावास के निर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने छात्रावास देने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया. साथ ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार और पीसीसी पथ डीएमएफटी फंड से बनवाने की घोषणा की. दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल और आंगनबाड़ी सेविका के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. मौके पर गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीइइओ विनय कुमार, जेइ विजय राय, अंजू टोप्पो, विवेक शर्मा, शमीम अहमद, रत्नावली कुमारी, जैनेंद्र महतो, जयंत कुमार, रघुनंदन उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

2.75 करोड़ की लागत से बनेगा 100 शय्या वाले छात्रावासB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel