23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : महिला से जेवर व नकद लूटने वाले चार गिरफ्तार

चेशायर होम रोड के खलखो चौक के समीप लूटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम

रांची (वरीय संवाददाता). चेशायर होम रोड के खलखो चौक के समीप न्यू नगर, बांधगाड़ी निवासी लक्ष्मी देवी से मंगलसूत्र सहित अन्य गहने तथा पांच हजार नकद लूटने वाले चार आरोपियों को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजा, लादेन व दो अन्य शामिल हैं. आरोपियों ने सात अप्रैल की रात डुमरदगा के रिमांड होम के पास ट्रक ड्राइवर तथा बड़गाईं चौक के पास एक बाइक सवार से भी मोबाइल लूटा था. आरोपियों ने सात अप्रैल की रात 12:45 बजे महिला से लूटपाट की थी. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके पिता संजीत सिंह उर्फ बुटन को मारकर जख्मी कर दिया. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. इस संबंध में महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने पति के साथ टाटा मैजिक गाड़ी में संबंधी प्रिया रानी के इलाज के लिए रिम्स जा रही थी. उसी समय रानी बगान की ओर से एक ऑटो पर सवार चार लोग राजा, लादेन व उनके दो अन्य साथी वहां पहुंचे और उनके वाहन के आगे आकर टेंपो रोक दिया. सभी ऑटो से उतरे और और महिला के पति को जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी दौरान उनलोगों ने गाड़ी की चाबी छीन ली. फिर लादेन महिला के पति के साथ मारपीट करने लगा. अन्य दो व्यक्ति महिला के पास आये और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा व गहना लूटने लगे. राजा व लादेन भुक्तभोगी महिला के ही रहनेवाले हैं. जब महिला ने कहा कि तुमलोग अपने मुहल्ले के लोगों के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो. इसके बाद भी वे लोग नहीं माने और पर्स, मंगलसूत्र व कान की बाली कान से खींच लिया. इससे महिला के कान से खून निकलने लगा. उसी दौरान जोमेटो डिलेवरी ब्वॉय वहां से गुजर रहा था. उससे महिला ने मदद मांगी. उसने 112 पर कॉल किया, तो पीसीआर वहां पहुंचा और उन्हें इलाज के लिए रिम्स ले गया. इलाज कराने के बाद आठ अप्रैल की सुबह जब वे लोग घर पहुंचे, तो देखा कि राजा के घर पास वही ऑटो खड़ा है. जब मुहल्ले के लोगों तथा अपने पति के साथ राजा के घर गयी, तो रात में लूटपाट व मारपीट करनेवाले सभी आरोपी वहीं थे. बाद में सदर पुलिस को बुलाया गया. सदर थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel