वरीय संवाददाता, रांची. गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र निवासी गौरव यादव ने अपने पिता बबलू यादव की हत्या को लेकर गुरुवार को चार लोगों के खिलाफ डेली मार्केट थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में हत्या का आरोप ज्ञानी यादव, कैलाश यादव, बालचंद यादव और दाहू यादव पर है. सभी आरोपी गया जिला के रहनेवाले हैं. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनके पिता डेली मार्केट में मोटिया मजदूर के रूप में काम करते थे और आरोपी पक्ष के साथ वह रांची में किराया के मकान में रहते थे. शिकायतकर्ता के अनुसार करीब चार-पांच माह पूर्व गोतिया ज्ञानी यादव के साथ बबलू यादव का विवाद गांव में जमीन को लेकर हुआ था. मामले में ग्रामीणों द्वारा समझौता कराने की वजह से तब केस दर्ज नहीं कराया गया था. कैलाश यादव ज्ञानी यादव का बहनोई है. 13 मार्च को ज्ञानी यादव ने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम्हारे पिता की मौत हो गयी. हम शव लेकर गांव आ रहे हैं. इस सूचना पर शिकायतकर्ता जब रांची आने लगा, तब बीच रास्ते में शिकायतकर्ता ने ज्ञानी यादव से पूछा कि मेरे पिता की मौत की सूचना पुलिस को दिये हैं क्या. इस पर ज्ञानी ने कहा, नहीं. इसके बाद ज्ञानी यादव ने एंबुलेंस सहित शव को चौपारण में छिपा दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने फोन पर मामले की जानकारी डेली मार्केट थाना प्रभारी को दी. तब थाना प्रभारी ने वहां की स्थानीय पुलिस से मदद मांग कर शव की खोज करायी और उसे बरामद करने के बाद शव को रांची लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया. शिकायतकर्ता के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने से उनकी मौत की पुष्टि हुई है. तब शिकायतकर्ता ने मामले में डेलीमार्केट थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा. इस पर थाना प्रभारी ने बिसरा रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. यहा भी कहा कि रिपोर्ट आने में छह महीने लगेंगे. इसके बाद शिकायतकर्ता को मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह होने लगा. इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद मामले में डेली मार्केट थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है