22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संयोजन का 4.50 लाख रुपये लौटाएंगी चार जलसहिया

खलारी के पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई.

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के चार पंचायतों के जलसहियाएं जल संयोजन का 4 लाख 50 हजार रुपये लौटाएंगी. खलारी के पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. मालूम हो कि बुकबुका स्थित पांच पंचायतों को जलापूर्ति करनेवाले फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर दस महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये थे. जिससे पहली मई से प्लांट ठप हो गया और जलापूर्ति बंद हो गयी. आवश्यक सेवा के रुकने से बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक बुलायी. जिसमें बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति में शामिल पंचायत के मुखिया, पंचायतों के जलसहिया, विभागीय अभियंता मौजूद थे. बीडीओ ने सबसे पहले सभी जलसहियाओं को उपभोक्ताओं से ली गयी जल संयोजन (कनेक्शन निबंधन) की राशि जमा करने का कड़ा निर्देश दिया. एकमात्र जलसहिया सीता देवी ने तत्काल बकाया पैसे एक ऑपरेटर के वेतन मद में दे दिया. बुकबुका की जलसहिया मंजू देवी को एक महीने के अंदर 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करना है. खलारी की जलसहिया अनिता लकड़ा को एक महीने के अंदर 1 लाख 40 हजार रुपये जमा करना है. हुटाप की जलसहिया 15 दिनों के अंदर 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगी. चूरी दक्षिणी पंचायत के चूरी ग्राम की जलसहिया गीता देवी के पास 30 हजार रुपये बकाया है. उन्हें ब्याज सहित 52 हजार रुपये जमा करने को कहा गया है. इस मामले में भूतपूर्व मुखिया लालजी मुंडा को भी कारण पूछा जायेगा. बैठक में चूरी दक्षिणी के होयर ग्राम की जलसहिया कविता देवी अनुपस्थित रहीं. उनके पास जल संयोजन का 30 हजार रुपये बकाया है. निर्धारित अवधि में पैसे नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी भी दी गयी है. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दीपांकर, खलारी पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा, बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव, चूरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा, चूरी मध्य मुखिया सुनीता देवी, एसबीएम के ब्लाॅक को-आर्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित जलसहिया उपस्थित थे.

ऑपरेटरों को जल्द ही दो महीने का वेतन दिया जायेगा :

बीडीओ ने हड़ताल कर रहे ऑपरेटरों को भी चेतावनी दी है कि जलापूर्ति जैसी आवश्यक सेवा को नहीं रोक सकते हैं. प्लांट चालू करने का निर्देश देते हुए ऑपरेटरों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दो महीने का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. पैसा आते ही शेष बकाया वेतन भी दे दिया जायेगा.

पंचायत सचिवों को मिली जल कर वसूली की जिम्मेवारी :

जलसहियों पर पैसे गबन का आरोप लगने के बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवकों को जल-कर वसूली की जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति अपना कार्य पूर्ववत करती रहेगी. मासिक जल-कर नहीं देनेवाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जायेंगे. बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बाद भी मासिक जल-कर नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जल संयोजन की राशि लौटाने का निर्देश नहीं मानने की स्थिति में यदि किसी जलसहिया पर प्राथमिकी दर्ज हुई तो उसकी जगह नयी जलसहिया का चयन किया जायेगा.

संप का पंप ठीक होते ही शुरू हो जायेगा प्लांट :

करंजतोरा स्थित संप के पंप में तकनीकी खराबी आयी है. हाल ही में पंप की मरम्मत करायी गयी है. मुखिया मलका मुंडा ने बताया कि पंप को रांची बनाने के लिए भेज दिया गया है. बताया कि सोमवार तक पंप बन जायेगा. मंगलवार से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.

आश्वासन के बाद काम पर लौटे ऑपरेटर

मंगलवार से शुरू होगी पेयजलापूर्ति

10 खलारी 01:- जलापूर्ति के लिए बैठक में शामिल बीडीओ, मुखिया, जलसहिया व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel