हटिया.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी टोली में बुधवार देर रात एक बजे चोरी की नीयत से छह चोर एक घर में घुस गये. इनमें से चार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. दो चोर भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार राम प्रकाश टोप्पो के घर में छह-सात लोग घुस गये. खटपट की आवाज से राम प्रकाश की नींद खुल गयी. उन्होंने शोर मचाया तो चोरों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटाई कर दी. घर के अंदर बने कुएं में डूबोने की कोशिश की. इसी दौरान मोहल्ले के लोग जुट गये, जिसे देख चोर भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर कमलेश चौहान (21), पंकज डोम (30), विजय कुमार (32) व ज्ञान सिंह (45) को पकड़ लिया. वे रतलाम, चितौड़गढ़ और धनबाद के रहनेवाले हैं. भागे हुए दो चोरों के नाम माडू चौहान (23) व करण चौहान (22) बताये गये. ये रतलाम और हजारीबाग के रहनेवाले हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है