प्रतिनिधि,
बेड़ो.
प्रखंड कार्यालय व क्षेत्र का चार प्रशिक्षु आइएएस ने गुरुवार को दौरा कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. टीम ने बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में ईटा गांव मनरेगा पार्क का दौरा किया. जरिया के कटमाली स्थित मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया. सुव्यवस्थित मनरेगा पार्क की व्यवस्था देखकर टीम ने अपनी खुशियों का इजहार करते हुए बीडीओ और उनकी टीम की सराहना की. साथ ही किसानों की मेहनत और लगन को सराहते हुए मनरेगा पार्क को ग्रामीण क्षेत्र की विकास के लिए एक कारगर कदम बताया. प्रखंड में चलाये जा रहे मसाला फैक्ट्री के निरीक्षण के क्रम में कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का यह एक बेहतर माध्यम है. ऐसे पहल से ही महिलाओं का विकास और समाज का उत्थान होगा. उन्होंने जेएसएलपीएस के सीएफएल की महिलाओं के साथ बैठक की. प्रशिक्षु आइएएस ने महिलाओं से उनके कार्यों की जानकारी ली और इसे ज्यादा बेहतर करने के संबंध में अपने विचार भी रखे. टीम में शामिल आनंद शर्मा, नाजिश उमर अंसारी, सिद्धांत कुमार और हिमांशु लाल शामिल थे. साथ ही साथ मनरेगा पार्क देख कर मुखिया अनिता बाड़ा और पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा के कार्य की सराहना की. मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, मुखिया कुआंरी खलखो, समाजसेवी, कई ग्रामीण व किसान उपस्थित थे.बेड़ो. मनरेगा पार्क में प्रशिक्षु आइएएस.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है