रांची. क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर झांसे में लेकर साइबर अपराधी ने कोकर के शिव शक्ति नगर निवासी सूरज साहेब के आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड से एसी, फ्रिज व मोबाइल की खरीदारी कर ली. खरीदारी ऑनलाइन की गयी है. डिलेवरी पता देखने पर सूरज को पता चला कि सारा सामान देवघर के अविनाश कुमार के नाम से डिलीवर हुआ है. साइबर अपराधी ने सूरज के क्रेडिट कार्ड से 1.08 लाख रुपये की खरीदारी की है. इस संबंध में सूरज ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. ऐप डाउनलोड करा कर 1.44 लाख की ठगी इनवर्टर खराब होने पर कस्टमर केयर को फोन करने पर कोकर के ढेला टोली निवासी आलोक रंजन झा से ऐप डाउनलोड करा कर उनके दो खाते से 1.44 लाख उड़ा लिया गया. इस संबंध में आलोक रंजन झा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है