रांची. केपी ऑटोमोबाइल कॉम्प्लेक्स के मालिक अभिनीष कुमार सिंह ने लिफ्ट लगाने के नाम पर 17,53,694 रुपये ठगी करने के आरोप में शनिवार को सदर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में ठगी का आरोप लिफ्ट लगाने वाली कंपनी ओरिस एलिवेटसर्स के निदेशक विद्या कुमार व अन्य पर है. शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें जीप वर्क शॉप में दो लिफ्ट लगाना था. दो लिफ्ट लगाने के एवज में 90 प्रतिशत रकम दिया गया था. लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा केवल एक लिफ्ट लगाया गया. शिकायतकर्ता के अनुसार दूसरा लिफ्ट नहीं लगने के कारण कई सामान ऊपर तल्ले में नहीं जा सके. जिस कारण बारिश और बर्फबारी में काफी नुकसान हुआ. सिर्फ यही नहीं, जो कार लिफ्ट लगाया गया था, वह भी टूटकर अचानक गिर गया. इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा और कई गाड़ियां और सामान डैमेज हो गयी. घटना के दौरान मौजूद कर्मचारियों को चोट भी लगी है. शिकायतकर्ता के अनुसार लगाया गया लिफ्ट पुराना और डैमेज था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है