रांची. अधिक मुनाफे का लालच देकर टीए फंड ऐप के माध्यम से अपर हटिया निवासी हिमांशु कुमार शर्मा, उनके मित्र आशुतोष कुमार व तुपुदाना निवासी अमृताश कुमार से 4.20 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में हिमांशु कुमार शर्मा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, रमा नामक व्यक्ति ने निवेश के लिए उसे प्रेरित किया और टीए ऑफिशियल नामक ग्रुप में जोड़ा. शुरू में ऐप की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया, जिससे प्रतीत हुआ कि अन्य उपयोगकर्ता बिना किसी समस्या के पैसा निवेश कर निकाल रहे हैं. विश्वास होने के बाद हिमांशु और उनके साथियों ने भी निवेश किया, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कर हमलोगों से 4.20 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. पीड़ित ने साइबर पुलिस से जांच की अपील करते हुए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है