26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 4.69 लाख की धोखाधड़ी

मुक्ति शरण लेन, लालपुर निवासी अनुज कुमार ने 4.69 लाख रुपये की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मामला लालपुर थाना में दर्ज कराया है.

रांची. मुक्ति शरण लेन, लालपुर निवासी अनुज कुमार ने 4.69 लाख रुपये की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी का मामला लालपुर थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उन्होंने पटना के रामकृष्ण नगर निवासी अनिकेत कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. अनुज ने बताया कि अनिकेत से उनका लंबे समय से व्यक्तिगत संबंध था. पांच मई को अनिकेत ने उन्हें 30 लाख रुपये मूल्य के यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) देने की बात कही. अनुज ने असमर्थता जतायी, जिसके बाद पांच हजार यूएसडीटी पर आपसी सहमति बनी. इसकी कीमत लगभग 4.61 लाख रुपये बतायी गयी. छह मई को अनुज ने यूएसडीटी खरीदकर इसकी जानकारी अनिकेत को दी. इसके बाद अनिकेत ने अनुज से ट्रस्ट वॉलेट वेरिफाई करने के लिए एक लिंक साझा किया. अनुज ने उस लिंक पर प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद अनिकेत ने उन्हें 5101 यूएसडीटी एक ट्रस्ट वॉलेट में भेजने को कहा. बाद में पता चला कि वह वॉलेट पहले से हैक किया गया था और अनुज की पूरी क्रिप्टो राशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी. अनुज का कहना है कि यह प्रक्रिया वेरिफिकेशन नहीं, बल्कि हैकिंग थी. जब उन्होंने अनिकेत से सवाल किया, तो उसने अपने किसी अन्य साथी पर दोष मढ़ दिया. यह भी जानकारी सामने आयी कि अनिकेत पूर्व में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए साइट हैक कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel