21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G-20 की बैठक में किन मुद्दों पर होनी है चर्चा, ये है पूरा कार्यक्रम

होटल रेडिशन ब्लू में जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट से लेकर होटल और पतरातू जाने तक रास्ते में एक हजार अतिरिक्त पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं

जी-20 के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को होटल रेडिसन ब्लू में हो रही है. इसमें मेटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) विषय पर चर्चा होनी है. इसके अलावा 21वीं सदी में ऊर्जा उपकरणों की चुनौतियां, सोलर एनर्जी यूटिलाइजेशन एंड फोटोवोल्टाइक्स टेक्नोलॉजी, मेटेरियल्स एंड प्रोसेसेज फॉर ग्रीन एनर्जी व पैनल डिस्कशन सहित चार सत्र होंगे. कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चलेगा.

यह है कार्यक्रम :

9.00 बजे डॉ श्रीवारी चंद्रशेखर का स्वागत संबोधन हो गया. इसके बाद डॉ एन कलैइसेल्वी, डॉ वीके सारस्वत (नीति आयोग), डॉ जी सथीश रेड्डी, प्रो (डॉ) अशोक झुनझुनवाला, डॉ आर गोपालन, डॉ के रमेशा, प्रो विजयामोहनन के पिल्लई, महेश गोदी, डॉ राहुल वालावलकर, डॉ अशोक झुनझुनवाला, डॉ सूरज सोमान, प्रो सतीश चंद्र ओगाले, प्रो चेतन सिंह सोलंकी, डॉ राहुल वलवलकर, डॉ सीएस गोपीनाथ, डॉ आशीष लेले, डॉ अंजन रे, राजीव शर्मा, डॉ एएस प्रकाश, प्रो आरआर सोंदे व डॉ एस चंद्रशेखर व्याख्यान देने वाले हैं.

नीति आयोग की टीम देर रात रांची पहुंची

नीति आयोग की टीम बुधवार को देर रात रांची पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया गया. इस टीम में डॉ वीके सारस्वत,डॉ आर शौंदे,डॉ एएस प्रकाश, डॉ के रमेशा, डॉ आर गोपालन, राजीव शर्मा, प्रो चेतन सिंह सोलंकी सहित अन्य शामिल हैं.

रेडिशन ब्लू में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, एक हजार अतिरिक्त जवान तैनात

होटल रेडिशन ब्लू में जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट से लेकर होटल और पतरातू जाने तक रास्ते में एक हजार अतिरिक्त पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. होटल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पहले लेयर में होटल के अंदर विशेष रूप से प्रशिक्षित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी. दूसरे लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था होटल के बाहरी इलाके और आसपास के ऊंचे भवनों में की गयी है.

तीसरे लेयर में होटल के बाहर 500 मीटर के इलाके में विशेष रूप से गश्ती की जा रही है. रांची पहुंची एनएसजी की टीम ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर होटल का निरीक्षण किया है. वहां पर एनएसजी की टीम भी विशेष रूप से तैनात की गयी है. इसके अलावा विशेष परिस्थिति के लिए एटीएस की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel