22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G-20 Summit: रोप और नियोन लाइट से जगमग हुआ राजपथ, हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस

G-20 Summit: जी-20 समिट को लेकर राजपथ को चमकाया जा रहा है. डिवाइडरों को रंगने के साथ-साथ जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गयी है. रांची जिले में एंबुलेंस के लिए तीन प्रमुख हॉट-स्पॉट केंद्र बनाये गये हैं.

G-20 Summit: जी-20 समिट को लेकर राजपथ को चमकाया जा रहा है. डिवाइडरों को रंगने के साथ-साथ जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गयी है. वहीं, राजपथ के सभी बिजली खंभों पर रोप लाइट और नियोन लाइट लगायी गयी है. रविवार को इन लाइटों को जलाया गया. इससे सड़क की सुंदरता में चार चांद लग गया.

हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस

जी-20 समिट के डेलीगेट्स के दौरे को देखते हुए 108 एंबुलेंस हॉट स्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी. संबंधित एजेंसी को 28 फरवरी की शाम से ही इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. एंबुलेंस में जरूरी चिकित्सा उपकरणों के साथ ही वेंटिलेटर, आक्सीजन की सुविधा होगी. दो से तीन मार्च को यह विशेष अलर्ट मोड में होंगे. एंबुलेंस के चालक व पैरा मेडिकल स्टॉफ से जिला अस्पताल सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संपर्क में रहेंगे.

तीन प्रमुख हॉटस्पॉट केंद्रों बनाये गये

जिले में एंबुलेंस के लिए तीन प्रमुख हॉट-स्पॉट केंद्र बनाये गये हैं. इनमें पतरातू लेक रिजॉर्ट, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा और होटल रेडिशन ब्लू शामिल हैं. इस कदम से एंबुलेंस के पहुंचने में देरी नहीं होगी. यहां सुबह सात बजे से 24 घंटे की शिफ्ट तक एंबुलेंस तैनात रहेगी.

समिट को लेकर होटल व्यवसायी व एसोसिएशन के साथ की बैठक

जी-20 में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चुटिया थाना में इंस्पेक्टर के साथ होटल व्यवसायी व एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक हुई़ थाना प्रभारी ने बैठक में होटल व्यवसायियों से इस दौरान होटल में ठहरने वालों का पूरा डिटेल देने को कहा. सभी होटल के मालिकों ने जिला पुलिस को हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में स्टेशन रोड सभी होटल के संचालक, होटल शिवालिक के संचालक अनुराग चावला, होटल एंबेसी के संचालक परमजीत, होटल एकॉर्ड, होटल रेसीडेंसी, ग्रीन होराइजन सहित कई संचालक इस बैठक में शामिल हुए.

Also Read: Jharkhand: 1 से 3 मार्च तक बदलेगी रांची से पतरातू तक की ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
200 डेलीगेट्स आयेंगे, सभी ग्रुप के ब्लड रखने के निर्देश

जी-20 समिट को लेकर 200 से ज्यादा डेलीगेट्स रांची आयेंगे. डेलीगेट्स के लिए सभी ग्रुप के ब्लड रखने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, दो और तीन मार्च से लेकर डेलीगेट्स के वापस लौटने तक साये की तरह डॉक्टरों की टीम उनके साथ रहेगी. सिविल सर्जन ने रिम्स, मेदांता और मेडिका अस्पताल को पत्र जारी कर एडवांस केयर एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त करने को कहा है. दो-तीन मार्च को रिम्स की टीम को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर, मेदांता की टीम को पतरातू लेक रिसोर्ट में, जबकि मेडिका के डॉक्टरों की टीम को होटल रेडिशन ब्लू में लगाया गया है. दौरे के लिए तीन कार्डियक एंबुलेंस के साथ ही 24 सदस्यीय चिकित्सा दल को खास तौर से तैनात किया गया है. सभी मेडिकल उपकरणों को री-चेक करने के निर्देश दिये गये हैं. तीनों टीमें डेलीगेट्स के प्रस्थान तक आपात स्थिति में काम आने वाली दवाओं और आइसीयू टेक्नीशियन के साथ मौके पर तैनात रहेंगी. सभी यूनिट सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel