24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बोले जीए मीर- शीर्ष नेतृत्व को झारखंड से बड़ी उम्मीदें, कांग्रेस थी, है और आगे भी रहेगी

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम सभी को मिलकर जनता के बीच पहुंचना होगा और संगठन के काम में लगना होगा. उन्होंने कहा कि टॉप टू बॉटम चैलेंजेज को एक्सेप्ट करना है, जिसके बारे में झारखंड सोच रखा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को झारखंड से बड़ी उम्मीदें है, इसलिए मुझे झारखंड की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. झारखंड की जिम्मेदारी संभालना एक असाधारण काम है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली झारखंड बार आये श्री मीर मंगलवार को राजधानी के संगम गार्डेन में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमें दूसरों का ऑब्जर्वर नहीं बनना, बल्कि अपनी कमियों को देख खूबियों को आगे बढ़ाना है. आप राजनीति तौर पर औरों से ज्यादा बालिग हैं. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बैठी हो, तो कोई सोच सकता था कि हम सत्ता में आयेंगे. कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में आवाम, वर्कर, लीडर्स ने जब बूथ स्तर पर लड़ाई लड़ी, तो हमने बड़े से बड़े तूफान को भी हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि सवाल देश का है. कांग्रेस बनी है, चली है और आगे भी चलेगी. उन्हें (एनडीए) मिलने वाले वोट प्रतिशत के अलावा भी 60 फीसदी वोट बचा है, जिसे विश्वास में लेना है. वहीं अपने संबोधन की शुरुआत में राहुल गांधी को फ्यूचर ऑफ द नेशन बताते हुए उन्होंने अपना परिचय एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता के रूप में दिया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी प्रणव झा ने जीए मीर का परिचय कराया.

पार्टी का 100 दिन का कार्यक्रम तय किया

मीर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 100 दिन के कार्यक्रम को तय करते हुए बूथ स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के 100 लीडर 100 बूथ कमेटी बनाये कार्यक्रम को तय करने की बात कही. पार्टी की सभी टीमों को लेकर बूथ स्तर पर मिलन कार्यक्रम और उसके प्रबंधन कार्य की बात कही गयी. साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तारीखें तय करने, सभी जिलों में यात्रा का रूट चार्ट तय करने, जिला कन्वेंशन की तारीखों पर भी बात की.

Also Read: कौन हैं गुलाम अहमद मीर, जिन्हें अविनाश पांडे की जगह बनाया गया है झारखंड कांग्रेस का प्रभारी

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, जलेश्वर महतो, सुखदेव भगत, बंधु तिर्की, प्रदीप बलमुचु, प्रदीप यादव, रामेश्वर उरांव, जय मंगल सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अम्बा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अनादि ब्रम्ह, बिजेंद्र सिंह, केशव महतो कमलेश, अजयनाथ शाहदेव, गुंजन सिंह, गीताश्री उरांव, योगेंद्र साव, केएन त्रिपाठी, ममता देवी, रमा खलखो, राकेश सिंह, सतीश कौल, शशिभूषण राय, चंचल चटर्जी, कुमार राजा, बोर्ड-निगम से जुड़े सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रभारी, यूथ कांग्रेस के नेता सहित प्रदेशभर से आये नेता-कार्यकर्ता शामिल थे.

Also Read: झारखंड प्रदेश प्रभारी बनने के बाद बोले गुलाम अहमद मीर- जमीन पर काम करनेवाले कार्यकर्ता के लिए खुलेगी खिड़की

नए प्रदेश प्रभारी ने की कई बैठकें

इसके बाद झारखंड प्रभारी मीर जिलाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और विधायकों के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल होने के लिए निकल गये. श्री मीर ने संगठन के कामकाज, सरकार से समन्वय को लेकर बातचीत की. यह भी कहा कि हम सभी को मिलकर जनता के बीच पहुंचना होगा और संगठन के काम में लगना होगा. उन्होंने कहा कि टॉप टू बॉटम चैलेंजेज को एक्सेप्ट करना है, जिसके बारे में झारखंड सोच रखा है. आप सभी के सामने एक पॉलिटिकल बैकिंग है, सरकार के रूप में. बहुत सारे प्रांत ऐसे हैं, जहां यह भी नहीं है, इनमें हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. कांग्रेस के स्लोगन – ‘हैं तैयार हम’ को आगे बढ़ाना है. आवाम के भरोसे के साथ कांग्रेस थी, है और आगे भी रहेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel