प्रतिनिधि, पिपरवार.
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन अशोक शाखा का सम्मेलन रविवार को अशोक कैंटीन में हुआ. अध्यक्षता परमेश्वर गंझू ने की. सम्मेलन में क्षेत्रीय कमेटी के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से अशोक शाखा कमेटी का चयन किया गया. जानकारी के अनुसार गणेश भुइयां अध्यक्ष व मथुरा मंडल सचिव बनाये गये. चयनित पदधारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मनोज चंद्रा ने कहा कि मजदूराें के हक अधिकारों के लिए यूनियन किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार है. यूनियन के माध्यम से मजदूरों की आवाज को बुलंद किया जायेगा. क्षेत्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने समस्याओं को लेकर गोलबंद होने की अपील की. संचालन अनिल राम व धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन गंझू ने किया. मौके पर रामचंद्र उरांव विनोद भोक्ता, विकास पांडेय, तस्दीक आलम, असलम, मोहरा उरांव, जागेश्वर दास, वीरू मुंडा, बाबूलाल भगत, राजू मुर्मू, दीपक उरांव, मुस्ताक, मुकेश साव, अनिल राम, जमशेद, अशोक पासी, अरूण पासवान, दीरपाल टाना भगत, इलियास टाना भगत, कामेश्वर गंझू, रवि गंझू, जुगल सिंह सहित काफी संख्या में संगठित व असंगठित मजदूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है