28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयलांचल में गौवंशीय पशुओं की चोरी करनेवाला गिरोह सक्रिय

कोयलांचल क्षेत्र में आये दिन बड़े पैमाने पर हो रही गौवंशीय पशुओं की चोरी से किसान और पशुपालक परेशान हैं.

डकरा. कोयलांचल क्षेत्र में आये दिन बड़े पैमाने पर हो रही गौवंशीय पशुओं की चोरी से किसान और पशुपालक परेशान हैं. पिछले छह महीने के भीतर अलग-अलग जगहों से 100 से अधिक गाय, बछिया और बाछे की चोरी हुई है. सुभाष नगर के मनोज चौहान, विश्वनाथ यादव, हरकेश चौहान, सुमन साव, रघुवीर नोनियां, मानकी बस्ती के बसंत यादव, ओमप्रकाश यादव,जानकी गंझू, रामेश्वर गंझू, राजेश्वर गंझू, विश्वकर्मा मोड़ के बनवारी महतो, मोहननगर के राजकिशोर सिंह, सुरेन्द्र बैठा, विकास शर्मा, सहरु यादव, संजय पासवान, भूतनगर के नजीम खान, शमीम खान, शाबीर खान, अबास अंसारी, फारुक अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, बलकु अंसारी, हेसालोंग के ठाकुर जी मैक्लुस्कीगंज के बालेश्वर कुमार प्रजापति के पशु की चोरी होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में पशुपालकों ने बताया और भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके पशु की चोरी हुई है, लेकिन पशुपालक का नाम पता नहीं चल पाया है. लोगों ने बताया कि किसी का एक तो किसी के पांच-छह पशुओं की चोरी कर ली गयी है. पुलिस को बताने पर कहा जाता है कि खुलेआम क्यों छोड़ देते हैं बांध कर रखिये, जबकि हम लोग कभी भी अपने पशुओं को बांध कर नहीं रखते हैं. अभी बरसात के मौसम में पशु को चरने के लिए भी छोड़ दिया जाता है और इसका फायदा चोर उठा रहे हैं.

वाहन में लाद कर भाग जाते हैं

पशु चोर स्काॅर्पियो, मारुति वैन व अन्य वाहनों से पशुओं की चोरी को अंजाम दे रहे हैं. पिछले वर्ष सुभाष नगर माइनस काॅलोनी से एक मारुति वैन में लाद रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने देख लिया था. वाहन में एक पशु को लाद लिया गया था और दूसरे को वाहन में डाला जा रहा था, लेकिन लोगों द्वारा देख लिए जाने के बाद सभी भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel