पिपरवार.
युगांतर भारती व दामोदर बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में गुरुवार शाम पिपरवार के दामोदर-सपही के संगम पर गंगा दशहरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुरोहित नरेश मिश्रा ने गंगा पूजन कराया. इसके बाद आरती कर दामोदर नद को बचाने का सामूहिक संकल्प लिया गया. पिपरवार क्षेत्र के कार्यवाहक जीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से नद में गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. अनुष्ठान में विजय लाल, अश्विनी कुमार दाराद, सुनील प्रसाद, महेश प्रसाद, रमेश मिश्रा, मिथिलेश सिन्हा, प्रवीण कुमार दाराद, मुकेश राणा, इंद्रदेव शर्मा, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है